Chhattisgarh News: पीटीएम मीटिंग में शामिल हुए CM साय ने बच्चों से पूछा करियर प्लान और बताया सफलता का मंत्र

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: स्कूलों में मेगा पीटीएम यानि अभिभावक शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए।

Chhattisgarh News रायपुर। स्कूलों में मेगा पीटीएम यानि अभिभावक शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बच्चों की अच्छी शिक्षा और उनके बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है कि अभिभावक शिक्षकों से नियमित संवाद करें। शिक्षक और अभिभावक संचार प्रक्रिया में जितना अधिक भाग लेंगे, बच्चों का रचनात्मक विकास उतना ही अधिक होगा।

उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए उन्हें बिना झिझक बोलने के लिए तैयार करें। परिवार हर बच्चे की पहली पाठशाला है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कुनकुरी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदरचुवां में आयोजित कार्यक्रम में अभिभावकों से भी चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय ने अभिभावकों से अपने बच्चों को परीक्षा के तनाव से उबरने में मदद करने की अपील की।

बच्चों के प्रोग्रेस को करें मॉनिटर

पालक शिक्षक संवाद में पालकों को बच्चों के लिए यथासंभव घर में पढ़ाई के लिए मेरा कोना-स्टडी कॉर्नर के रूप में एक निश्चित स्थान तय करने की बात बताई गई। इसी प्रकार छात्रों के लिए एक आदर्श दिनचर्या कैसी हो इसकी जानकारी दी गई।बच्चों ने आज क्या सीखा के तहत पालकों की सहभागिता बढ़ाने के साथ उनकी प्रोग्रेस मॉनिटर करने में सहायता मिलेगी। ‘‘बच्चा बोलेगा बेझिझक’’ से बच्चों के अंदर स्टेज में बोलने के भय को दूर करना और पब्लिक स्पीकिंग और लीडरशिप क्वालिटी बढ़ाने पर काम होगा।

बच्चों ने बताया पीटीएम का उद्देश्य

स्कूली बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से पालक शिक्षक मीटिंग के उद्देश्य और गतिविधियों की रूपरेखा और इससे छात्रों को होने वाले लाभ के बारे में बताया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 13 बिंदु पालक शिक्षक मीटिंग के लिए निर्धारित किए गए हैं, अलग अलग बच्चों ने इन बिंदुओं के बारे में बताया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews