CM मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, टला बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में सीएम मोहन यादव के साथ बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बलून में आग लग गई। हालांकि उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
मंदसौर: इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश के मंदसौर से सामने आ रही है। यहां सीएम डॉ मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन यादव शनिवार सुबह हॉट एयर बैलून एक्टिविटी के लिए पहुंचे थे। पूरी घटना गांधी सागर फॉरेस्ट मन्दसौर रिट्रीट की बताई जा रही है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हॉट एयर बलून में आग लगी हुई देखी जा सकती है। वहीं सीएम मोहन यादव भी इसमें सवार दिख रहे हैं। हालांकि आग बहुत ज्यादा भयानक नहीं थी, जिससे सीएम मोहन यादव को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।