CM Mohan Yadav का बड़ा बयान, राम मंदिर का आमंत्रण ठुकराने वाले फिर करें विचार

CM Mohan Yadav : मुख्यमंत्री बोले- पं.एसएन शुक्ला विश्यविद्यालय के शहडोल परिसर में एक करोड़ 86 लाख से बनाए गए इंडोर स्पोर्ट्स कांपलेक्स का लोकार्पण और इनडोर स्टेडियम के लोकार्पण पर में बधाई देता हूं।
CM Mohan Yadav : जो लोग राम मंदिर के आमंत्रण को ठुकरा रहे हैं वह बहुत गलत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि 22 तारीख में अभी भी समय है एक बार फिर से विचार कर लें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत खेल की जगत में अपना नाम कमा रहा है। पहले कुश्ती में ही सफलता मिलती थी याद धड़ाधड़ मैडल मिल रहे हैं। यह बातें यूनिवर्सिटी के इंडोर स्टेडियम के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने कहीं।
खुले वाहन में सवार होकर अब जनता का आभार
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने रोड शो शुरू कर दिया है यादव महासभा के द्वारा उनका सम्मान किया गया और फिर वही से वह खुले वाहन में सवार होकर अब जनता का आभार करते हुए रथ पर सवार होकर आगे बढ़ रहे हैं
इनडोर स्टेडियम के लोकार्पण के मौके पर में बधाई देता हूं
उन्होंने जय महाकाल से अपने भाषण की शुरुआत की मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि अब भारत बदल रहा है तेजी से बदल रहे भारत को अब लोग सम्मान देने लगे हैं । उन्होंने कहा इनडोर स्टेडियम के लोकार्पण के मौके पर में बधाई देता हूं। मप्र के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव कुछ ही देर में इंडोर स्टेडियम का उदघाटन करेंगे। वे यहां पर बैगा आहार अनुदान वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का वितरण करेंगे। साथ ही कई नव निर्मित भवनों का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री पं.एसएन शुक्ला विश्यविद्यालय के शहडोल परिसर में एक करोड़ 86 लाख की लागत से बनाए गए इंडोर स्पोर्ट्स कांपलेक्स का लोकार्पण भी करेंगे।