Sat. Apr 19th, 2025

MP Cabinet Expansion: सीएम मोहन यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पहुंचे राजभवन, थोड़ी देर में शपथ ग्रहण

MP Cabinet Formation : सीएम ने सुबह राज्यपाल को मंत्रियों की लिस्ट सौंपी थी, जिसके बाद से राजभवन से विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन किए गए।

MP Cabinet Expansion: भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल कुछ ही देर में मंत्रियों को शपथ ग्रहण करवाएंगे। सीएम डा. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजभवन पहुंच गए हैं, इसके साथ ही विधायकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। सीएम ने सुबह राज्यपाल को मंत्रियों की लिस्ट सौंपी थी, जिसके बाद से राजभवन से विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन किए गए।

माना जा रहा है कि करीब 28 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इनमें 20 कैबिनेट, 6 को राज्य मंत्री और 2 को स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर सरकार द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

About The Author