Thu. Jul 3rd, 2025

Arvind Kejriwal Health: ED कस्टडी में CM केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, घटा शुगर लेवल

arvind kejriwal

Arvind Kejriwal Health: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ रही है। वह फिलहाल ईडी की कस्टडी में हैं।

Arvind Kejriwal Health: नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत ईडी की कस्टडी में बिगड़ रही है। आप का दावा है कि चूकि वह मधुमेह के मरीज हैं, ऐसे में उनका शुगर लेवल घट-बढ़ रहा है। उनका शुगर लेवल 46 तक गिरा है। डॉक्टरों का कहना शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक है।

इससे पहले उनकी पत्नी ने सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़ा था। इससे पहले उन्होंने कहा था कि अरविंद जी बहुत सच्चे देशभक्त, निडर और साहसी व्यक्ति हैं। उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना। उन्होंने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा आप सबके बीच है। आंखें बंद करो तो मुझे अपने आस पास ही महसूस करोगे।

28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर
बता दें, दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेज दिया गया था। अब उन्हें 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

About The Author