Arvind Kejriwal : CM केजरीवाल ने बताया- क्या है पीएम मोदी की तीन योजना?

Swati Maliwal Assault Case

Arvind Kejriwal : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी पर पार्टी खत्म करने का आरोप लगाया।

Arvind Kejriwal : नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम ने आम आदमी पार्टी को कुचलने का इरादा बनाया है। उसके लिए इन लोगों ने एक ऑपरेशन चलाया, जिसका नाम है ‘ऑपरेशन झाड़ू’। उनसे मिलने के बाद आए लोगों ने मुझे यह बताया है।

उन्होंने कहा- पीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी तेजी से बढ़ रही है। आनेवाले दिनों में देश और कई राज्यों में बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती दे सकती है। इस पार्टी को अभी तुरंत खत्म कर दिया जाए। भविष्य में बीजेपी के लिए कोई चुनौती न हो, इसके लिए आप के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। आप के बैंक खाते सीज किए जाएंगे और पार्टी के दफ्तर खाली कराए जाएंगे। पार्टी को किसी तरह सड़क पर लाया जाएगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी की तीन योजना हैः
उनके नेताओं की गिरफ्तारी
पार्टी के बैंक खाते सीज करना
आप के दफ्तर को खाली कराना

विदेश से आए राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार कर लो: केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा- ये पार्टी सिर्फ चंद नेताओं की पार्टी नहीं है बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों के सपनों की पार्टी है। ये चाहते हैं कि ये आप को खत्म कर देंगे। तो ठीक है मैं आ रहा हूं आपके दफ्तर। आप हम सब को गिरफ्तार कर लो। बीजेपी वाले कह रहे हैं कि विदेश से राघव चड्ढा आए हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। तो ठीक है, आप आतिशी जी, सौरभ भारद्वाज सभी को गिरफ्तार कर लो।

केजरीवाल ने कहा कि इस गिरफ्तारी के आह्वान में भगवंत मान भी आनेवाले थे। लेकिन मैंने उनको कहा कि आज हमलोगों को जाने दो। अगर आज ये गिरफ्तार करते हैं तो ठीक है, आप कल गिरफ्तारी देने आ जाना। हम देखते हैं कि इनमें हमें गिरफ्तार करने की हिम्मत है या नहीं?

आप को खत्म नहीं किया जा सकता: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि ऐसा करके भी आम आदमी पार्टी को खत्म नहीं किया जा सकता। यह पार्टी देश के 140 करोड़ लोगों की सोच है। हमने जो कर दिखाया है, वो आजादी के 75 साल में कभी नहीं हुआ। लोगों को उनके सपने सच होते दिखाई देने लगे हैं। यह सब मोदी जी नहीं कर पा रहे। इसीलिए एक एक करके सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं।

‘एक हजार रुपये की सम्मान राशि की देशभर में चर्चा’
उन्होंने कहा कि हमारी एक हजार रुपये की महिला सम्मान राशि की भी देशभर में चर्चा है। आम आदमी पार्टी एक विचार है, इसे कैद नहीं कर सकते, इसे नष्ट नहीं कर सकते। एक केजरीवाल को गिरफ्तार करोगे तो सैंकड़ों पैदा होंगे। हम पर ढेरों केस बनाए, कुछ नहीं निकला। अब शराब का झूठा केस बना दिया। कुछ साबित नहीं कर पा रहे। कोर्ट भी यही कह रहे हैं कि पैसा तो मिला नहीं।

‘केजरीवाल को खालिस्तानी बना दिया’
उन्होंने कहा कि केजरीवाल को खालिस्तानी भी बना दिया इन लोगों ने। जब प्रधानमंत्री इतनी बेतुकी बातें करते हैं कि इन पर दया आती है, कैसे प्रधानमंत्री हैं। किसी भी नीचता तक गिर सकते हैं यह। आप का एक एक नेता अग्निपरीक्षा देकर आए हैं। नेताओं के बाद कल मेरे पीए को गिरफ्तार कर लिया। राघव, आतिशी और सौरभ को भी जल्द ही गिरफ्तार करेंगे। इसीलिए हमने तय किया कि प्रधानमंत्री जी एक एक करके परेशान हो रहे हैं, हम सारे ही आ जाते हैं, सभी को अरेस्ट कर लो।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews