Deep Fake : डीपफेक वीडियो के ज़रिये कराया CM से प्रचार, दर्ज की FIR …

Deep Fake :

Deep Fake : CM योगी आदित्यनाथ का AI के ज़रिये एक डीपफेक वीडियो बनाकर दवाई का प्रचार करने का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद CM ने FIR दर्ज कराई है।

Deep Fake : लखनऊ : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के डीपफेक वीडियो का मामला सामने आया है जहां CM से AI के ज़रिये एक डीपफेक वीडियो बनाकर दवाई का प्रचार कराया गया। इसके बाद लखनऊ के साइबर थाने में 2 एफआईआर दर्ज की गई है। डीपफेक वीडियो में CM योगी का चेहरा इस्तेमाल करके दवा खरीदने की अपील की जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस ने फेसबुक हेडक्वार्टर से जानकारी मांगी है। दरअसल, ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से साइबर अपराधियों ने डीपफेक वीडियो बनाकर सीएम से डायबिटीज की दवा का प्रचार करवा दिया। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में भी सीएम योगी आदित्यनाथ से एक अन्य दवा खरीदने की भी अपील करवा दी।

घटना की जाँच में दो टीमें लगी हैं। साथ ही फेसबुक से दोनों अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी गई है। साइबर क्राइम थाने में तैनात इंस्पेक्टर मोहम्मद मुस्लिम खां के मुताबिक एआई टूल का इस्तेमाल कर बनाया गया डीपफेक वीडियो फेसबुक पर grace garsias नाम की प्रोफाइल से पोस्ट किया गया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो में डायबिटीज की दवा का प्रचार किया जा रहा है। साथ में दवा खरीदने के लिए कहा जा रहा है।

वीडियो में ये कहा गया
वीडियो में AI के जरिये जो ऑडियो डाला गया है उसमें कहा जा रहा है कि दवा भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार की है। जो भी शख्स इस वेबसाइट से दवा खरीदेगा उसको भगवान का सम्मान मिलेगा। लोगों को झांसा देने के लिए सीएम का वीडियो इस्तेमाल किया गया है।

साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्र ने दी सलाह
पिछले कुछ महीनों में एआई के जरिये बनाए गए डीपफेक वीडियो की सोशल मीडिया भरमार हो गई है। साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्र ने बताया कि साइबर अपराधी एआई का गलत इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। वहीं तमाम तरह की अफवाहें भी इस तरह के वीडियो से फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। राहुल के मुताबिक सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर दिखने वाले वीडियो पर तस्दीक करने के बाद ही यकीन करें।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews