Raipur News : शारदा-तात्यापारा चौक चौड़ीकरण, सीएम भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण

Raipur News
Raipur News : तोड़-फोड़ एवं चौड़ीकरण युद्ध रफ्तार पर हो तो अक्टूबर में कार्य पूरा हो सकता है- विशेषज्ञ
Raipur News : रायपुर। राजधानी के हृदय स्थल शारदा चौक से तात्यापारा के मध्य बहु प्रतीक्षित Raipur Newsसड़क चौड़ीकरण का कार्य आज 27 सितंबर को शुभारंभ होगा। सीएम भूपेश बघेल पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ करेंगे। देखना होगा कि कार्य कब तक पूरा होता है।
सीएम भूपेश बघेल शारदा चौक से तत्यापारा चौक करेंगे शुभारंभ आज
एक लंबे आरसे से शारदा चौक से तत्यापारा चौक के बीच करीब आधे किसी भी सड़क सकरी होने से ट्रैफिक आए दिन या बोलो तो रोजाना जाम लगते रहा है। दरअसल उक्त अहम मार्ग पर से रोजाना एक-डेढ़ लाख से अधिक लोग गुजरते हैं। जो हजारों वाहनों का प्रयोग करते हैं। बीच में तीन छोटे-छोटे चौक पड़ते हैं। इस सकरी सड़क पर यातायात के सिपाही चाहकर भी ट्रैफिक व्यवस्था सम्हाल नहीं पाते। यानि एक तरह से भगवान भरोसे हो जाता है। जिसे जगह मिले वह निकल जाता है। अन्यथा फंसे रहो 15-20 मिनट से आधे घंटे या पौन घंटे ऐसे में फंस जाने की दशा में वैकल्पिक मार्ग पर निकलना भी दूभर होता है। खैर अब शासन ने 75 के करीब दुकानदारों, मकानों को चिन्हित कर मुआवजा तय कर दिया है। सहमति बन चुकी है। शारदा चौक से फूल चौक तक वाले दुकानदारों को 8800 रूपये प्रति वर्गफीट जबकि फूल चौक से तात्यापारा वालों को 6900 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर पर मुआवजा बटेगा। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 30 से 45 फीट है जिसे 80 फीट करने के लिए दोनों साइड (लेफ्ट -राइट) 20-20 फीट की जमीन लेनी है।
व्यापारियों, मकान मालिकों के मध्य इसे लेकर व्यापक चर्चा जारी
जिलाधीश, नगर निगम आयुक्त, एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने सोमवार को मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। बहरहाल इलाके के एवं आसपास के व्यापारियों, मकान मालिकों के मध्य इसे लेकर व्यापक चर्चा जारी है। जो तोड़फोड़ एवं चौड़ीकरण कार्य तक जारी रहेगा। देखना होगा कि क्या कार्य चुनाव पूर्व संपन्न कर लिया जाएगा। उधर विशेषज्ञों का कहना है कि चूंकि आचार संहिता नहीं लगी है। उसके पूर्व मुआवजा राशि बांट दी जाती है तो लोक निर्माण विभाग युद्ध रफ्तार पर दुकानें गिराने के बाद चाहे तो सड़क चौड़ीकरण अक्तूबर माह तक पूरा कर लेगा। तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए बड़ा अमला ऐसा कर सकता है।
(लेखक डॉ. विजय)