CM Bhupesh Baghel Rides Bullet : कांग्रेस की भरोसा यात्रा में बुलेट पर सीएम भूपेश बघेल, 10 हजार युवा हुए एकजुट

CM Bhupesh Baghel Rides Bullet : पाटन में कांग्रेस भरोसा यात्रा में शामिल होने सीएम भूपेश बघेल सेलूद से बुलेट चलाते हुए पहुंचे। लगभग 10 हजार युवा सीएम के साथ बाइक रैली में निकले।
CM Bhupesh Baghel Rides Bullet : एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बुलेट चलाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। मौका था कांग्रेस भरोसा यात्रा। CM Bhupesh Baghel Rides Bullet : पाटन में कांग्रेस भरोसा यात्रा में शामिल होने सीएम भूपेश बुलेट से पहुंचे।
बुलेट में सीएम भूपेश बघेल: सेलूद में सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस भरोसा यात्रा में शामिल हुए। बारिश के बीच कार्यक्रम को शुरू किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारों को सीएम भूपेश बघेल ने सम्मानित किया। महात्मा गांधी को याद कर छत्तीसगढ़ से उनका नाता लोगों को बताया। इस दौरान सभा को संबोधित करने के दौरान ही सीएम ने युवाओं को बाइक से पाटन जाने का बात कहीं। युवाओं और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए सीएम खुद भी बुलेट से निकले और कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया। इस दौरान सीएम बुलेट में ही 13 गांवों से गुजरते हुए पाटन पहुंचे। इस दौरान 10 हजार से ज्यादा युवा भी सीएम के साथ बाइक से निकले।