BIG BREAKING : विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा : जानिए शासकीय और संविदा कर्मियों के लिए सरकार ने क्या किया फैसला…
रायपुर। विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट पेश करने के बाद बड़ी घोषणाएं की। उनके ऐलान के बाद प्रदेश भर में में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट पेश करने के बाद बड़ी घोषणाएं की। उनके ऐलान के बाद प्रदेश भर में चल रहे बड़े आंदोलनों पर विराम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लगभग 5 लाख शासकीय सेवकों को 4 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने घोषणा की। संविदा वेतन पर कार्यरत 37 हजार कर्मचारियों को वेतन पर 27 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रति माह 2 हजार रुपये अतिरिक्त मानदेय दिए जाने की भी घोषणा की। साथ ही पटवारियों को भी प्रतिमाह 500 रुपये संसाधन भत्ता दिए जाने का प्रावधान करने की बात कही।