CM Bhupesh Cabinet Meeting: 12 जुलाई को फिर से कैबिनेट बैठक, हो सकती है महत्वपूर्ण चर्चा

CM Bhupesh Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 12 जुलाई को कैबिनेट की बैठक होने वाली है। मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister’s House) में आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की अध्‍यक्षता (Headed by Chief Minister Bhupesh Baghel) में उनके निवास कार्यालय में शाम साढ़े बजे होगी। इस बैठक के एजेंडे को सरकार अंतिम रुप दे रही है। माना जा रहा है कि 18 जुलाई से शुरू हो रहे राज्‍य विधानसभा के मानसून सत्र (monsoon session of the assembly) के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले संशोधन विधेयकों को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है।

साथ ही बैठक में खरीफ सीजन की खेती को लेकर भी चर्चा प्रस्‍तावित है। इसके लिए कृषि विभाग को पूरी रिपोर्ट के साथ आने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अभी छह जुलाई को ही राज्‍य कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें कर्मचारियों का DA बढ़ाने सहित कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए थे।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews