CG News: छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, CM बघेल ने किया ऐलान

रविवि 2 विषय पूरक परीक्षा 2023 :

रविवि 2 विषय पूरक परीक्षा 2023 :

CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया. इसके अंतर्गत कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी.

CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान CG News परिवहन योजना का शुभारंभ किया. इसके अंतर्गत कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर अमल करते हुए आज इस योजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना से कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ होगा.

फ्री में यात्रा कर सकेंगे छात्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजना के शुभारंभ पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, मैंने आप लोगों से वादा किया था कि कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए शासन की ओर से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी,उसी वादे के अनुरूप आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. स्टूडेंट्स को कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने का वादा हमारे घोषणा पत्र में भी था,आज से इस सुविधा की शुरुआत की जा रही है.

1 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क परिवहन सुविधा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कॉलेज स्टूडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत शासकीय कॉलेजों और राजकीय विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले 01 लाख से ज्यादा नियमित स्टूडेंट्स को लाभ होगा. इस योजना पर लगभग 110 करोड़ रुपए का आर्थिक व्ययभार आएगा, इसमें से आधा भार राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा और आधा व्यय बस संचालकों द्वारा छूट के तौर पर वहन किया जाएगा.

सीएम बघेल ने आगे कहा कि, मैं बहुत अच्छी तरह यह समझ सकता हूं कि दूर-दराज से कॉलेज पढ़ने के लिए आने-जाने में विद्यार्थियों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के विद्यार्थियों को ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है,इसलिए मैंने इस योजना को लागू किया.

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami