Thu. Jul 3rd, 2025

CM बघेल का BJP के आरोप पत्र पर हमला, कहा- बीजेपी के कार्यकर्ताओं को ही विश्वास नहीं…

रायपुर। विधानसभा चुनाव करीब है और सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर छीटाकशी का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। इसी आरोप पत्र को लेकर सीएम बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, कल बीजेपी ने आरोप पत्र जारी किया। स्थिति यह थी, कि बाहर ईडी लगाई गई थी। बीजेपी के नेताओं को जवाब देने का औचित्य नहीं है। मैनें सोचा था कि आरोप पत्र पढ़ लूंगा, फिर जवाब दूंगा। पर आरोप पत्र पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को विश्वास नहीं है। जनता को विश्वास कैसे दिला पाएंगे।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह के “जहर लगाकर उल्टा टांग देंगे“ वाले बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा, मतलब गुंडागर्दी करेंगे। ईडी, आईटी आपकी है चाहे उल्टा लटकाओ या सीधा लटकाओ। जेल भेजने से और ज्यादा क्या कर लेंगे। जब पैसे नहीं है तो पहले आईटी जांच करती है और फिर ईडी जांच करती है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को मामला दे दो। महादेव सट्टा ऐप वालों पर कार्रवाई हमने की। पैसे भी जब्त किए, आप क्या कर रहे हैं? कौशल उन्नयन योजना के तहत सट्टा खिला रहे हैं, जीएसटी लगा रहे हैं।

आगे सीएम बघेल ने कहा, महादेव ऐप बंद कौन करेगा? राज्य सरकार करेगी या केंद्र सरकार। गृह मंत्री जवाब दें, बंद नहीं कर रहे हैं तो कारण क्या है।
आगे उन्होंने कहा, मनसुख मांडविया जी कार्यालय आए फिर गुजरात जाकर आए। यहां उनकी जबान भी बिगड़ रही है। रमन सिंह आरोप पत्र को घोषणा पत्र कह रहे हैं। इन्हें खुद पर विश्वास नहीं है, कार्यकर्ता भी विश्वास नहीं कर रहे हैं। जनता तो विश्वास भी नहीं करती।

About The Author