Sat. Sep 13th, 2025

CM बघेल ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र : GST से छात्रों को मुक्त रखने की अपील

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने PM नरेंद्र मोदी को यात्री गाड़ियों के निरस्त होने के चलते आम लोगों को हो रही तकलीफ को लेकर पत्र लिखने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी एक पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार से छात्रों को मुक्त करने के संबंध में अनुरोध किया है।

दरअसल पेइंग गेस्ट और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को 12% GST देना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीएसटी अग्रिम निर्णय प्राधिकरण के हालिया आदेश से गरीबों व निम्न मध्यम वर्ग के पालकों पर पड़ने वाले 12% जीएसटी के अतिरिक्त भार का मुद्दा उठाया है। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि जीएसटी के अतिरिक्त भार से छात्रों को मुक्त किया जाये। CM ने ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी है।

About The Author