Assembly Elections: सीएम भूपेश बघेल बालोद और बेमेतरा कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में होंगे शामिल

Assembly Elections:
Assembly Elections: सीएम बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों मंत्री रविंद्र चौबे, अनिला भेड़िया, गुरुरुद्र के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे
Assembly Elections: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां Assembly Elections अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही हैं। उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं आज 25 अक्टूबर को सीएम भूपेश बघेल का बेमेतरा और बालोद जिले का दौरा है। सीएम बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों मंत्री रविंद्र चौबे, अनिला भेड़िया, गुरुरुद्र के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
26 अक्टूबर को सीएम बलौदाबाजार रायपुर और 27 अक्टूबर को सीएम सरगुजा और रायगढ़ का दौरा करेंगे। 30 अक्टूबर को सीएम दुर्ग और बिलासपुर जाएंगे। सीएम भूपेश बघेल 30 अक्टूबर को दुर्ग में नामांकन दाखिल करेंगे। इस नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आ रही हैं। आपको बता दें कि दुर्ग जिले के 6 उम्मीदवार एक साथ नामांकन दाखिल करेंगे। सीएम भूपेश बघेल 8 जिलों का दौरा करेंगे और नामांकन में शामिल होंगे।