Fri. Jul 4th, 2025

CM Bhupesh Baghel : कांग्रेस की बैठक में कैंडी क्रश खेलते हुए दिखे सीएम बघेल, BJP ने कसा तंज

cm bhupesh baghel

CM Bhupesh Baghel : बीजेपी ने दावा किया कि कांग्रेस की एक जरूरी मीटिंग में छत्तीसगढ़ सीएम ‘Candy Crush’ गेम खेल रहे थे।

CM Bhupesh Baghel : इलेक्शन कमीशन ने छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। CM Bhupesh Baghel  ऐसे में राज्य की राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना भी साधने में जुट गई हैं। बीजेपी ने राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। बीते मंगलवार को ये दावा बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने किया है। अमित मालवीय ने दावा किया है कि कांग्रेस की इलेक्शन मीटिंग में कुछ कांग्रेस के नेता मीटिंग कर रहे हैं और बगल में बैठे छत्तीसगढ़ सीएम मोबाइल पर ‘Candy Crush’ खेल रहे हैं। मालवीय ने इसकी एक पोस्ट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है।

“सरकार तो आनी नहीं है”
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस की इलेक्शन मीटिंग की एक कथित तस्वीर शेयर करते हुए X पर लिखा, ”छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा।”

कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट- सीएम
छत्तीसगढ़ के सीएम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, “कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है। पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं?”

सीएम ने आगे कहा,”दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है, पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है। ठीक-ठाक लेवल पार कर लिया हूं, वो भी जारी रहेगा। बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।”

About The Author