World Cup 2023: CM बघेल पर चढ़ा क्रिकेट फीवर, मैच से पहले बोले- चक दे इंडिया

World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में खेले जाने वाले आइसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप फाइनल मुकाबले को लेकर रायपुर के क्रिकेट फैंस के साथ मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल भी एक्‍साइटेड हैं।

रायपुर। ICC World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में खेले जाने वाले आइसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप फाइनल मुकाबले को लेकर रायपुर के क्रिकेट फैंस के साथ मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल भी एक्‍साइटेड हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव की गहमा-गहमी खत्म होने के बाद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले विश्‍व कप फाइनल को लेकर खास तैयारी की है। सीएम बघेल इस मैच को बड़े स्‍क्रीन पर देखेंगे। इसे लेकर इंडोर स्‍टेडियम में बड़े स्‍क्रीन लगाए गए हैं।

इतना ही नहीं सीएम बघेल ने मैच देखने के लिए आम लोगों को भी आमंत्रित किया है। उन्‍होंने इसकी जानकारी एक्‍स हैंडल पर दी। इस दौरान उन्‍होंने टीम इंडिया को सपोर्ट भी किया। उन्‍होंने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर लिखा- चक दे इंडिया, हम सब साथ बैठकर क्रिकेट विश्वकप 2023 के ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनेंगे। आप सादर आमंत्रित हैं।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami