Wed. Jul 2nd, 2025

Rajasthan Assembly Elections: सीएम अशोक गहलोत ने सरदारपुरा से किया नामांकन दाखिल

GEHLOT

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज नामांकन कर दिया है। उन्होंने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करते हुए कहा कि राज्य की जनता राजस्थान में सरकार दोहराने के मूड में है। पहले राजस्थान को पिछड़े राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब यह बदल गया है।

Rajasthan Assembly Elections:सरदारपुरा. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है।

सीएम गहलोत ने क्या कहा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘पहले राजस्थान को पिछड़े राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब यह बदल गया है। आज, राजस्थान में एम्स, आईआईटी, आईआईएम और अन्य विश्वविद्यालय हैं। जब मैं पहली बार सीएम बना, तो केवल 6 विश्वविद्यालय थे और अब 100 से ज्यादा कॉलेज हैं। राज्य की जनता राजस्थान में सरकार दोहराने के मूड में है।’

About The Author