Tue. Jul 22nd, 2025

CM Arvind Kejriwal शुरू करेंगे चुनाव प्रचार, दिल्ली में करेंगे रोड शो

Delhi CM Arvind Kejriwal आज दिल्ली में दो रोड शो करेंगे। इसके अलावा आज सुबह वह विधायकों के साथ बैठक करेंगे और फिर वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

Delhi CM Arvind Kejriwal नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं। वहीं चुनावी प्रचार में वह पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं। जेल से बाहर आने के बाद जहां पहले दिन उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। तो वहीं उन्होंने दिल्ली में दो-दो रोड शो भी किए। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कल दोपहर में भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर हमलावर रूख अख्तियार किया। वहीं आज भी सीएम केजरीवाल रोड शो और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

सीएम ने एक्स पर दी जानकारी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए आज के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल आज सुबह 11 बजे दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ एक बैठक करेंगे। बैठक के बाद वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। सीएम केजरीवाल की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर एक बजे होगी। इसके अलावा शाम को चार बजे सीएम केजरीवाल आज का पहला रोड शो करेंगे। उनका ये रोड शो नई दिल्ली लोकसभा के मोती नगर इलाके में होगा।

चुनाव प्रचार में जुटे केजरीवाल
वहीं मोती नगर में रोड शो करने के बाद आज ही शाम को 6 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल एक अन्य रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। केजरीवाल का दूसरा रोड शो पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के उत्तम नगर में आयोजित होगा। बता दें कि दिल्ली की सात सीटों पर मतदान होना है। पहले ही तीन चरणों के मतदान बीत चुके हैं और इस दौरान सीएम केजरीवाल जेल में थे। ऐसे में अब जेल से बाहर निकलने के बाद केजरीवाल चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह पूरे जी-जान से लगकर जनता के बीच जाएंगे और लोगों की आवाज उठाएंगे।

About The Author