Raipur Crime News : गुण्डा बदमाशों अड्डेबाजों नशाखोरो आदतन अपराधियों की धरपकड़ तेज 243 जेल भेजे गए

Raipur Crime News :

Raipur Crime News :

Raipur Crime News : नागरिक 112 पर गोपनीय सूचना दें – पुलिस प्रशासन

Raipur Crime News : पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर मंगलवार को 243 संदिग्ध Raipur Crime News व्यक्तियों आदतन अपराधी, असामाजिक तत्वों, बदमाशों, गुंडो की धरपकड़ कर उन्हें विभिन्न धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

शहर के एएसपी प्रशांत अग्रवाल की निर्देशन एवं एएसपी सिटी लखन पटले के नेतृत्व में सीएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारियों ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से छापा मार कार्रवाई करते हुए 243 बदमाशों को पकड़ा। उन्हें प्रतिबंधात्मक धारा, जुआ एक्ट, आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रशासन के अनुसार सुरक्षा-शांति व्यवस्था बाबत उक्त विशेष अभियान चलाया गया। जो आगे भी चलेगा। पुलिस का दस्ता अलग-अलग इलाकों में राउंड कर रहा है। नशेबाज, अड्डे बाज संदिग्ध व्यक्तियों असामाजिक तत्वों की जांच कर पकड़ा जा रहा है।

क्राइम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग एवं 112 कीटीमों द्वारा तमाम थाना क्षेत्रों में शराब पीने के लिए स्थान उपलब्ध कराने वालो सार्वजनिक मैदान, बाग, बगीचों चौक- चौराहे, सूनी गलियों, पुल-पुलिया आदि जगहों समेत चार पहिया वाहन खड़ी कर अंदर बैठकर शराब खोरी करने वालों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रेलवे ट्रैक, होटल, लॉज,ढाबों की जांच की जा रही है। जहां अपराधी पकड़ में आ रहे हैं। बहरहाल उपरोक्त ताबडतोड़ धरपकड़ कार्रवाई की नागरिकों ने सराहना की है। तो वहीं पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बैखोफ होकर उपरोक्त तत्वों बारे में बताएं मोहल्ले, कालोनी, गलियों, बाग- बगीचों, चौराहों, सुनसान इलाकों में अड्डेबाजी करते नजर आने पर 112 नंबर पर डायल कर सूचना तुरंत दे। सूचना देने वालों का नाम उजागर नहीं किया जाएगा। एक्शन तत्काल होगा।

(लेखक डॉ.विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews