कांग्रेस प्रत्याशियों की टिकट पर मंथन जारी, इन विधायकों की कटेगी टिकट
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने पहली सूची जारी कर प्रत्याशियों को आश्वस्त कर दिया है। राजनितिक दल अपनी – अपनी चुनावी रणनीति के साथ जनता को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। प्रदेश की सत्ता में विराजमान कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची अब तक जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि टिकट के लिए प्रत्याशियों लंबी कतार ने कांग्रेस पार्टी को बार बार विचार और मंथन के लिए मजबूर कर दिया है।
टिकट घोषित करने के मामले में कांग्रेस भले ही पिछड़ गयी हो, विचार मंथन के बाद दमदार प्रत्याशियों को इसका फायदा पार्टी से ज़रुर मिलेगा। फिलहाल कांग्रेस ने आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक के बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है। लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ी जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2018 में हारे हुए उम्मीदवारों को दोबारा टिकट नहीं देगी। इतना ही नहीं पार्टी ने ये भी तय कर लिया है कि जो नेता जीत दिला सकता है उन्हीं दावेदारों पर पार्टी टिकट की मुहर लगाएगी। कांग्रेस पार्टी प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में से 22 सीटों पर नए चेहरों पर दांव खेलने वाली है। यह बयान मंत्री रविंद्र चौबे ने एक न्यूज़ चैनल पर कही है और साथ ही यह स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी हारे हुए सीटों पर नए चेहरों को टिकट देकर किस्मत आजमायेगी ।