चिराग पासवान ने राहुल गांधी को कहा- ‘अब ईवीएम याद नहीं आता, तो वोटर लिस्ट दिख रही है’

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जो आरोप लगाए हैं, उसे लेकर चिराग पासवान ने उन पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा- राहुल गांधी को वे राज्य नहीं दिखते जहां वे जीते हैं। साथ ही पासवान ने नए वोटर लिस्ट को लेकर बिहार में विपक्ष पर भी निशाना साधा है।
पटना: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर लगातार एनडीए के नेताओं का पलटवार जारी है। बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने अब राहुल गांधी पर निशाना साधा है। चिराग ने मीडिया के सामने कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक का उदाहरण देकर चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि वहां कांग्रेस की ही सरकार है।
वोटर लिस्ट ठीक करने की प्रक्रिया है SIR
मंत्री पासवान के वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष की आपत्तियों पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष बार-बार वोटर लिस्ट ठीक करने की मांग करता है, लेकिन जब ऐसा किया जाता है, तो इसे लेकर शिकायत करता है। जब समस्याओं का समाधान किया जाता है, तो आप प्रक्रिया पर सवाल उठाते हैं। ऐसे में इसे कैसे ठीक किया जा सकता
वहीं बिहार में एसआईआर और नए वोटर लिस्ट को लेकर भी केंद्रीय मंत्री पासवान से बिहार में विपक्षियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि SIR वोटर लिस्ट में सुधार करने की प्रक्रिया ही तो है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वपक्षी दल को अगर वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर शिकायत है, तो अभी तक उनके ओर से चुनाव आयोग में आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराई गई है। अभी तक कोई भी पार्टी एक भी आपत्ति लेकर नहीं गई है।
चिराग ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्हें सिर्फ हंगामा खड़ा करना आता है। बिहार चुनाव का रिजल्ट आने पर इस बार विपक्ष के लोग ठीकरा किसके सर फोड़ेंगे? अब उनको ईवीएम नहीं दिखता, अब इनको वोटर लिस्ट दिख रहा है।