Wed. Oct 15th, 2025

‘जहां हमारे पीएम हैं, वहां…’, चिराग पासवान ने NDA में सीट बंटवारे को लेकर दिया बड़ा बयान

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। बीजेपी नेताओं और चिराग पासवान के बीच लंबी बातचीत के बाद चिराग पासवान ने कहा है कि सीटों के अलावा भी कई चीजों पर विस्तार से बात हो रही है।

 

पटना: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर एक सकारात्मक खबर सामने आई है। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने पहली बार खुलकर कहा है कि उनकी बीजेपी के साथ बातचीत बहुत सकारात्मक रही है। उन्होंने सीटों के अलावा गठबंधन की हर छोटी-बड़ी बात पर विस्तार से चर्चा जारी रहने की बात कही है। दूसरी ओर, महागठबंधन में सीट बंटवारे का पेंच अभी भी फंसा हुआ है, जहां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के बीच सहमति बन नहीं पा रही।

चिराग पासवान ने बयान में किया PM का जिक्र

चिराग पासवान ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘बहुत ही सकारात्मक बात हुई है। बात हो रही है। आपको जिस बात का इंतजार है, वो भी बहुत जल्द होगा। हमलोग सीट के अलावा सभी चीजों पर विस्तार से बात कर रहे हैं, जिससे गठबंधन में कोई दिक्कत कभी न आए।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए जोड़ा, ‘जहां हमारे पीएम हैं, वहां मुझे अपने सम्मान के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है।’ वहीं, चिराग से कई बार बातचीत कर चुके केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ‘अभी भारत सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान ने स्पष्ट शब्दों में कहा है। बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की उनकी विस्तृत योजना है। सब कुछ सकारात्मक रूप से चल रहा है।’

सीट बंटवारे को लेकर नजर आए थे मतभेद

बता दें कि बीजेपी और चिराग पासवान के बीच सीट बंटवारे को लेकर पहले कुछ मतभेद थे। इसके लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और धर्मेंद्र प्रधान कई दौर की बातचीत कर चुके हैं। चिराग पासवान की इस टिप्पणी से लगता है कि एनडीए में जल्द ही सीटों का ऐलान हो सकता है, जो गठबंधन को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा। बता दें कि बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है और सूबे में कुल 243 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होने वाला है। पहले चरण के तहत 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को बाकी 122 सीटों पर मतदान होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बढ़ी टेंशन

महागठबंधन की स्थिति उतनी मजबूत नहीं दिख रही। कल देर रात VIP के प्रमुख मुकेश साहनी तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे, लेकिन इस मुलाकात में कोई सहमति नहीं बन पाई। मुकेश साहनी 20 सीटों से कम पर राजी नहीं हैं, जबकि RJD और कांग्रेस उन्हें 12-15 सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं। इसी तरह, कांग्रेस और आरजेडी के बीच भी सीट बंटवारे की बात अटकी हुई है। कांग्रेस के तीनों पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) पटना पहुंच चुके हैं, लेकिन वे अभी तक लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से नहीं मिल पाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि अगर आरजेडी जल्द सीट बंटवारे का ऐलान नहीं करती, तो 13 अक्टूबर से वह अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर देगी। आज कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की ऑनलाइन बैठक होनी है, जिसमें उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।

About The Author