China Blast: ड्रैगन बोट फेस्टिवल से पहले चीन के रेस्टोरेंट में बड़ा धमाका, 31 लोगों की मौत

CHINA BLAST NWEWS

CHINA BLAST NWEWS

China Blast: ड्रैगन बोट फेस्टिवल से पहले चीन के रेस्टोरेंट में बड़ा धमाका, 31 लोगों की मौतचीन के एक रेस्टोरेंट में धमाका हो गया है जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई है। घटना यिनचुआन शहर की बताई जा रही है जहां रेस्टोरेंट में देर रात धमाका होने से 31 लोगों की मौत हो गई। धमाके की वजह गैस लीक बताई जा रही है। चीनी मीडिया शिन्हुआ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रेस्टोरेंट में अचानक गैस लीक होने की वजह से तेज धमाका हो गया। इस घटना में 7 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। इन लोगों को रेस्क्यू किए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि धमाके की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़िया तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। इस घटना की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें आग बुझाने के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां देखी जा सकती है। जिस वक्त रेस्टोरेंट में धमाका हुआ, उस वक्त आसपास कई लोग मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक धमाका यिनचुआन के निंग्ज़िया में एक बारबेक्यू रेस्टोरेंट में हुआ था।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने क्या कहा?
घटना बुधवार को ड्रैगन बोट फेस्टिवल हॉलीडे से ठीक पहले की बताई जा रही है। लोग फेस्टिवल की तैयारी कर रहे थे तभी रात 8। 40 पर रेस्टोरेंट में धमाका हो गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। जिस इलाके में ये हादसा हुआ वहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है। वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों को प्राथमिक इलाज देने का अनुरोध किया है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि प्रमुख इंडस्ट्री और सेक्टर में सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है।

इससे पहले चीनी कंपनी के एक प्राइवेट प्लांट में भी आग लगने की खबर सामने आई थी। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा दो लापता भी बताए जा रहे थे। पुलिस को शक का था कि किसी साजिश के तहत जानबूझकर प्लांट में आग लगाई गई, इसके बाद पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया था।

About The Author

इन्हें भी पढ़े

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews