छत्तीसगढ़ न्यूज : राजधानी समेत समूचे प्रदेश में राशन-सामग्रियों के दाम आसमान पर…!

छत्तीसगढ़ न्यूज :
छत्तीसगढ़ न्यूज : त्यौहारी एवं चुनावी सीजन का फायदा उठा रहे चिल्हर -थोक विक्रेता
छत्तीसगढ़ न्यूज : राजधानी समेत समूचे प्रदेश में राशन सामग्रियों के दाम बढ़ गए हैं। छत्तीसगढ़ न्यूज थोक एवं चिल्हर विक्रेता माल आवक कमजोर को वजह बता पल्ला झाड़ रहे हैं।
बाजार सूत्रों के अनुसार प्रदेश में दीपोत्सव एवं चुनाव सीजन का लाभ चिल्हर -थोक राशन विक्रेता उठा रहे हैं। चुनाव आचार संहिता लागू होने से सारे शासकीय कर्मचारी, अधिकारी चुनाव कार्य में लगे हैं। कोई जांच-पड़ताल करने वाला नहीं है। चुनाव सामने है। ऊपर से दीपावली जैसा बड़ा पर्व सिर पर है। मांग बढ़ गई है। पर इस सबसे छोटा-बड़ा व्यापारी प्लस थोक विक्रेता वाकिफ थे। अंदर के सूत्र बताते हैं कि थोक वालों चांवल, दाल, मैदा, बेसन, तेल मसाला, आटा आदि खाद्य पदार्थ का पर्याप्त भंडार रखा है। पर वे त्यौहार एवं चुनाव के वक्त अपना मनचाहा दर पर माल दे रहे हैं। प्याज, आलू समेत सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं।
आम व्यक्ति खास कर निजी समूहों, कंपनियों में कार्य करने वाला, श्रमिक, नौकर, छोटा-मोटा रोजगार, काम धंधा करने वाला पीस रहा है। त्यौहार है राशन सामग्री तो खरीदनी हीं होगी। कपड़े, मिठाई, पूजा-सामग्री, पटाखे आदि चाहिए। सरकारी कर्मचारीयों अधिकारियों को महंगाई से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे बड़ा वृहद बजट भी सहन कर लेते हैं। उन्हें अच्छा खासा वेतन, भत्ता आदि मिलता है। रोना-मरना निजी काम धंधा वालों का हैं।
हालांकि जिला प्रशासन राशन सामग्रियों का उत्पादन विक्रय की जानकारी होने का दावा करते हुए स्थिति नियंत्रण में बताते हैं। पर गरीब, निम्न मध्यम वर्गी के लिए महंगाई डायन खा जाता है। वाली कहावत लागू होती है। जिसकी सुनवाई भी कहीं नहीं होती। अभाव में जो सामान्य एवं खास दोनों प्रकार के दिन गुजार लेते हैं।
(लेखक डॉ. विजय )