Child Trafficking : मानव तस्करी का भंडाफोड़, CBI ने छापेमारी कर 8 बच्चों को बचाया
![Child Trafficking :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/fd8adc2d-fa6a-4d44-8c08-adb93031cfdb-1024x576.jpg)
Child Trafficking : दिल्ली में CBI ने छापेमारी कर मानव तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान CBI की टीम ने 8 बच्चों का रेस्क्यू कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Child Trafficking : नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है। जिसमें सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिवेगशन (CBI) ने देश की राजधानी दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में छापेमारी की है। CBI ने केशवपुरम इलाके में छापेमारी की जिसमें दो नवजात शिशुओं और आठ बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। इस मामले में खरीद-फरोख्त करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों मे अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं। सीबीआई ने कल शाम दिल्ली-NCR में कई जगहों पर की छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशु को रेस्क्यू किया।
इस तरह अपराधी उठाते थे फायदा
राजधानी में देश के कुछ सबसे बड़े अस्पताल मौजूद हैं। इनके अलावा दर्जनों ऐसे अस्पतालों की भी मौजूदगी है, जहां डिलीवरी की सुविधा होती है। ऐसे में कुछ अपराधी इसका फायदा उठाकर मैटरनिटी वार्ड से बच्चों को गायब कर उनकी खरीद-फरोख्त करने में जुट गए हैं।
वार्ड बॉय समेत कई महिलाएं और पुरुष शामिल
CBI ने छापेमारी के बाद जिन लोगों को हिरासत में लिया है। उनमें अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस केस में और ज्यादा जानकारी हासिल की जा सके। CBI ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ये छापेमारी शुक्रवार को की थी. रेड के दौरान टीम ने दिल्ली के केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशु को रेस्क्यू किया। शुरुआती जांच में मामला नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त का लग रहा है।
बता दें कि दिल्ली के कुछ बड़े अस्पतालों से बच्चों के गायब होने की खबर मिल रही थी, जिसके बाद CBI ने कई जगहों पर दबिश दी और एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीबीआई को बच्चों की खरीद-फरोख्त किए जाने की सूचना मिलने के बाद गायब हो रहे बच्चों के तारों को आपस में जोड़ा और छापेमारी की।