मुख्यमंत्री कल करेंगे “स्कूल चले हम अभियान 2023 का शुभारंभ, प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल का होगा लोकार्पण
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/07/CM-school01-1024x595.jpg)
मध्यप्रदेश: प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल शाजापुर के गोलाना में बनकर तैयार हो गया है | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 जुलाई को प्रदेश के पहले सीएम राइज विद्यालय का भव्य लोकार्पण एवं “स्कूल चले हम अभियान 2023 का शुभारंभ करेंगे। शिक्षा का स्तर क्या होगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ प्रदेश में बनने जा रहे सीएम राइज स्कूल देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल के रूप खड़े होंगे। यहां की शिक्षा सभी व्यवस्थाओं से सुसज्जित होगी। बच्चों को आसान तरीके से कैसे शिक्षा मिले, इसके लिए खेल के माध्यम से शिक्षा को हमने जोड़ने का प्रयास किया है।
इसके अंतर्गत प्रदेश के गरीब परिवार का व्यक्ति अपने बच्चों को अत्याधुनिक विद्यालय भवन में बेहतर शिक्षा दिला सकेंगे। उन्होंने कहा की शाजापुर जिले में अभी छह सीएम राइज विद्यालय स्वीकृत हुए है, जिसमें गोलाना में पहला विद्यालय बनकर तैयार हो गया है, बाकी निर्माणाधीन हैं और जल्द ही छह विद्यालय हम सबके सामने बनकर तैयार होंगे। साथ ही जिले में नगर परिषद स्तर पर सीएम राइज विद्यालय बने इसके लिए प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि जिले में अधिक से अधिक सीएम राइज स्कूल के माध्यम से बेहतर शिक्षा बच्चों को दी जा सके।
राज्य मंत्री परमार ने आगे कहा की देश के इतिहास में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से पहली बार इस तरह की शिक्षा देने का काम किया जा रहा है, जिसमें भारत के गौरवशाली इतिहास का वर्णन है, नहीं तो पुरानी शिक्षा नीति में तो भारत की संस्कृति को ही खत्म कर दिया गया था। आज नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को भारत के वैभवशाली इतिहास के बारे में जानकारी मिल सकेगी। मंत्री परमार ने 17 जुलाई को होने वाले सीएम राइज विद्यालय के लोकार्पण एवं स्कूल चले हम अभियान के शुभारंभ करने आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री चौहान गोलाना पहुंचेंगे और इस विद्यालय का लोकार्पण करने के साथ स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ करेंगे। जिसमें प्रदेश के सभी स्कूलों के बच्चे भी वर्चुअल इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।