CG NEWS: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धान की कटाई के बाद “बढ़ौना” रस्म का किया निर्वहन, परिवार के साथ पहुंचे अपने खेत
CG NEWS: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सपरिवार अपने खेत पहुंचे। जहां वे धान की लुआई करते दिखाई दिए। वहीं उन्हों ने अपने ब्यारे में रखे धान की गुणवत्ता की जांच भी की। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने पिता नंदकुमार बघेल से भी मिले।
बता दें कि, आज वे सपरिवार गृह ग्राम कुरुदडीह पहुंचे थे। उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि सपरिवार बढ़ौना रस्म का निर्वहन. आज अपने गांव कुरुदडीह पहुँचकर खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया ।

