Tue. Jul 1st, 2025

छत्तीसगढ़ करेगा इंटरनेशनल T20 की मेजबानी: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा मुकाबला

छत्तीसगढ़ को इंटरनेशनल T20 मैच की मेजबानी करने का अवसर मिला है। यह मैच 23 जनवरी 2026 को इंडिया vs न्यूजीलैंड के बीच होगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ को इंटरनेशनल T20 की मेजबानी मिली है। पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में होगा। बताया जा रहा है कि, 23 जनवरी 2026 को इंडिया vs न्यूजीलैंड का मुकाबला होना है। इससे पहले 3 दिसंबर को इंडिया Vs साउथ अफ्रीका का वनडे मैच भी होगा।

वहीं छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) सीजन 2 के मुकाबले में फाइनल की जंग होगी। रायपुर राइनोज Vs राजनांदगांव पैंथर्स के बीच खिताबी जंग होनी है। यह मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होगा। रायपुर राइनोज CCPL सीजन 1 की चैंपियन रही है।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग में भी ऑनलाइन सट्टा
वहीं बीते दिनों छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में हर मैच के साथ ऑनलाइन सट्टेबाजी चल रही थी। छत्तीसगढ़ सहित देशभर में कई ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइट्स और ऐप्स के जरिए हर गेंद, ओवर, विकेट और मैच के नतीजों पर सट्टा खेला जा रहा है, जहां भाव लगातार बदलते नजर आ रहे हैं। बता दें कि आईपीएल के समापन के बाद देशभर में मुंबई, चेन्नई, उत्तर प्रदेश, बंगाल और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में स्थानीय क्रिकेट लीग्स का आयोजन हो रहा है, जिनमें आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों समेत कई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। इससे इनकी की लोकप्रियता में खासा इजाफा हुआ है।

मैच की हार-जीत पर दोगुना सट्टा भाव
छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के पहले मैच से ही ऑनलाइन सट्टा सक्रिय हो गया था। शुरुआती मुकाबले में सुपर ओवर के कारण मैच बेहद रोमांचक रहा, जिससे सट्टेबाजों का रुझान और बढ़ गया। मंगलवार को राजनांदगांव और सरगुजा के बीच हुए मुकाबले में भी सट्टा एप्स पर दो गुना भाव देखे गए। जांच में सामने आया है कि रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव में सट्टेबाजों को भाव अधिक मिल रहे थे। खासकर 15 ओवर के बाद भाव में अचानक तेजी देखी जाती है, जिससे कई लोग अंतिम ओवरों में बड़ी रकम लगाते हैं। लीग में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एंटी करप्शन यूनिट की टीम भी पूरी तरह सक्रिय थे। स्टेडियम के चारों ओर सादी वर्दी में तैनात टीमें हर गतिविधि पर नजर रख रही है।

 

About The Author