Home / Raipur Chhattisgarh New CM : छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा मुख्यमंत्री… दिल्ली से लिफाफे में आया नाम
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG_0777.jpeg)
Chhattisgarh New CM : विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भाजपा और सियासी गलियारे में सीएम कौन होगा इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इसके बाद तीनों दोपहर 12 बजे विधायक दल की बैठक लेंगे। बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी।
Chhattisgarh New CM : विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भाजपा और सियासी गलियारे में सीएम कौन होगा इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है, जो रविवार को दोपहर बाद खत्म हो जाएगा। विधायक दल के नेता का चुनाव करने और विधायकों से रायशुमारी करने नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम विशेष विमान से रविवार की सुबह 9 बजे रायपुर आ चुके हैं ।
इसके बाद तीनों दोपहर 12 बजे विधायक दल की बैठक लेंगे। बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री व चुनाव सह प्रभारी डॉ. मनसुख मांडविया, भाजपा संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सभी विधायक मौजूद रहेंगे।