Tue. Jul 29th, 2025

Foundation Day of Chhattisgarh : 10,000 दीपों की रोशनी में छत्तीसगढ़ मनाएगा अपना 24वां स्थापना दिवस

Foundation Day of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के 24वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस साल 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य राज्योत्सव का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों से अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाने की अपील की है। आयोजन में बॉलीवुड के गायक शान, नीति मोहन, और इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिता अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

Foundation Day of Chhattisgarh : रायपुर। आज, 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ अपना 24वां राज्य स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। हर साल राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा 1 नवंबर को राज्योत्सव का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री साय की सरकार ने दीवाली पर्व के मद्देनजर राज्योत्सव को 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूरे हो रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उन्हें साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है।

राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार पहुचाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम सब प्रदेश को आगे ले जाने और विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लें।

रियायती दर पर बस सुविधा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
राज्योत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और इसे देखने के लिए आम जनता को रियायती दर पर बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उत्सव स्थल पर प्रत्येक दिन सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर अपने घरों में दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं। इसके साथ ही, नवा रायपुर में 10,000 दीपों से एक विशेष दीपोत्सव भी मनाया जाएगा।

बॉलीवुड कलाकार और गायक होंगे आकर्षण का केंद्र
राज्योत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध गायक शामिल होंगे। 4 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर शान (शांतनु मुखर्जी), 5 नवंबर को नीति मोहन, और 6 नवंबर को इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिता अपनी प्रस्तुति देंगे। इन कलाकारों की सांस्कृतिक संध्या राज्योत्सव के मुख्य आकर्षणों में शामिल है।

6 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन
राज्योत्सव के समापन दिवस पर, 6 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्य के विकास और सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रमुख योजनाओं की प्रदर्शनी और शिल्पग्राम का आयोजन
राज्योत्सव स्थल पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कृषि और जल संसाधन विभाग समेत अन्य विभाग अपनी नई योजनाओं का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त, एक शिल्पग्राम, फूड कोर्ट और फन पार्क भी बनाया जाएगा। फूड कोर्ट में ट्राइबल फूड उपलब्ध होगा और बच्चों के मनोरंजन के लिए फन पार्क में झूले और अन्य आकर्षण होंगे।

 

About The Author