Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की चेतावनी, 9 जिलों में हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट
Chhattisgarh Weather: 9 और 10 जुलाई को लगातार बारिश होती रहेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि सावन से पहले ही बारिश की झड़ी लगेगी।
Chhattisgarh Weather रायपुर। छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में आज मौसम विभाग ने हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा जिले में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 1 जून से अब तक छत्तीसगढ़ में 212.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 1 जून से 4 जुलाई तक सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 300.8 मिलीमीटर दर्ज की गई है. वहीं सबसे कम बारिश सरगुजा जिले में 149.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई है।
मौसम विभाग का कहना है कि 7 जुलाई से छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं। 6 से 8 जुलाई तक बस्तर संभाग के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह रायपुर संभाग में भी हल्की बारिश हो सकती है। रविवार को दुर्ग संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार जून में हुई बारिश की कमी को जुलाई पूरा करेगा और इस महीने अच्छी बारिश की उम्मीद है। यदि परिस्थितियां अनुकूल रहींं तो 9 और 10 जुलाई को लगातार बारिश होती रहेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि सावन से पहले ही बारिश की झड़ी लगेगी।
मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका राजस्थान से बंग्लादेश तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर झारखंड के ऊपर 3.1 से 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. इनके प्रभाव से यह स्थिति निर्मित हो रही है।