Chhattisgarh News: प्रदेश में पखवाड़े भर हुई बारिश से 12 बड़े जलाशयों का बढ़ा जलस्तर

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: राज्य में पिछले 15-20 दिनों से हो रही अच्छी बारिश के कारण छोटे-बड़े जलाशयों में जलभराव की स्थिति में सुधार हुआ है और उनकी स्थिति सामान्य होती दिख रही है।

Chhattisgarh News रायपुर। प्रदेश के अंदर 15-20 दिनों से हो रही अच्छी बारिश की चलते छोटे-बड़े जलाशयों के जल भंडारण में बेहतर सुधार हुआ है उनकी स्थिति सामान्य नजर आ रही है। 12 जलाशय 40 से 100 फीसदी तक जलभराव की स्थिति में है। लगातार बारिश के बाद प्रदेश के किसानों को संजीवनी मिली है। बड़े-छोटे जलाशयों में 50 प्रतिशत से अधिक पानी भर चुका है। प्रदेश में 12 बड़े जलाशय हैं। इनमें जलभराव की स्थिति पर गौर करें तो बिलासपुर के खारंग जलाशय में 28 जुलाई की स्थिति में 100 प्रतिशत जलभराव हो चुका है।

रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग, जगदलपुर संभाग में मौजूद जलाशयों में जल का भंडारण बढ़ा है। धमतरी स्थित गंगरेल जलाशय में 81 फ़ीसदी भराव बताया जा रहा है। गंगरेल से जुड़े लिंकिंग बांध मुरुमसिल्ली,सोंढुर,दुधावा में भी जल भराव बेहतर है। जहां 60 से 70% तक भराव हो चुका है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तांदुला जलाशय में 64% जल भराव हो चुका है। कोडार बांध महासमुंद में 32% भराव बताया गया है। मिनीमाता बांगो कोरबा, रायगढ़ का केलो जलाशय व बिलासपुर का अरपा भैंसाझार जलाशय की स्थिति फिलहाल नही सुधरी है।

इन जिलों में भंडारण फिलहाल सामान्य से कुछ कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में स्थिति और सुधरेगी। ऐसी उम्मीद है परलकोट, मोंगरा जलाशय माह भर पूर्व सूखे पड़े थे-अब वहां 70% जल भराव हो चुका है। कवर्धा जिले के सुतियापाट जलाशय में 93% जल भराव हो चुका है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews