Thu. Jul 3rd, 2025

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस : पहली बार राज्योत्सव, राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन नहीं हुआ … !

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस :

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस :

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस : 23 बरस का हुआ छत्तीसगढ़ प्रदेश

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस : छत्तीसगढ़ प्रदेश को आज बुधवार 1 नवंबर को अस्तित्व में आए 23 बरस पूरा हो गया। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर चुनाव आचार संहिता के चलते इस बार प्रदेश में ना तो राज्योत्सव न ही राज्य अलंकरण समारोह हो रहा है।

राज्य बनने के बाद या पहला अवसर है जब राज्योत्सव एवं अलंकरण समारोह नहीं हो रहे हैं। मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य में जारी विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी है। अतः इस बरस राज्योत्सव एवं राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह आयोजित नहीं होंगे। यहां यह बता देना उचित होगा कि ऐसी ही स्थिति सन 2018 के विधानसभा चुनाव के मध्य आई थी। तब आचार संहिता लगी हुई थी। बावजूद राज्योत्सव अलंकरण समारोह आयोजित किया गया था।

बहरहाल मौके पर शासकीय कार्यालयों संस्थाओं में अवकाश घोषित किया गया है। यानी तमाम सरकारी संस्थाएं, दफ्तर, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि राजधानी में नवा रायपुर, अटल नगर स्थित मंत्रालय, विधानसभा भवन,संचानालय एवं समस्त जिला कार्यालयों में आकर्षक विघुत साज-सजावट करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया हैं। खैर ! राज्य के लोगों -नेताओं में भी इस संदर्भ में जरा भी उत्साह,लगाव नहीं दिख रहा हैं। लोग चुनावी उत्सव में डूबे हैं।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author