Chhattisgarh Foundation Day छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
Chhattisgarh Foundation Day आज पूरा प्रदेश 24वां छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मना रहा है। छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। राज्य शासन ने आज के दिन अवकाश की घोषणा की है।
Chhattisgarh Foundation Day: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को यानी आज है। Chhattisgarh Foundation Day पूरा प्रदेश आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मना रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। हालांकि, इस साल चुनाव को लेकर आचार संहिता के चलते कोई विशेष आयोजन नहीं किया गया है।
सीएम भूपेश ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई और दी है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में लिखा, “छत्तीसगढ़ के सभी बच्चों, बुजुर्गों, दादी-दीदी, बहनों और युवाओं को 24वां राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामना है। उन्होंने आगे लिखा है, “हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा, जो संघर्श किया, सुंदर छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर उनके दिखा गए रास्ते पर हमने पांच साल में हर छत्तीसगढ़िया के जीवन में बदलाव लाने की कोशिश की है। ”
छत्तीसगढ़ महतारी के जम्मो लइका, सियान, दाई-दीदी, बहिनी अऊ युवा मन ल 24वां राज्य स्थापना दिवस के गाड़ा-गाड़ा बधई अऊ शुभकामना।
हमर पुरखा मन जेन सपना देखे रिहिस, जेन संघर्ष करे रिहिस, सुग्घर छत्तीसगढ़ के संकल्प लेके ओमन के देखाए रद्दा म चलत हमन पांच बछर म हर छत्तीसगढ़िया के जीवन म… pic.twitter.com/or1YPiLtLW
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 1, 2023
7 अन्य प्रदेशों को भी स्थापना दिवस की दी बधाई
आज छत्तीसगढ़ प्रदेश साथ साथ देश के 7 अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश और लक्षद्वीप संघ के सभी जनता को भी राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है।
सभी शासकीय भवनों पर की जाएगी रोशनी
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 01 नवम्बर 2023 की रात सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। सभी जिला मुख्यालयों और राजधानी रायपुर, नया रायपुर, अटल नगर में स्थित शासकीय भवनों पर रोशनी करने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किये हैं। छत्तीसगढ़ शासन के समस्त विभाग, अध्यक्ष राजस्व मंडल, बिलासपुर, समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त संभागायुक्त, सभी कलेक्टर तथा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को भी निर्देश जारी किए गए हैं।