Mon. Jul 21st, 2025

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव : 4 से 6 नवंबर तक होगा आयोजन, उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे एमपी के सीएम मोहन यादव

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आयोजन 4 से 6 नवम्बर तक किया जाएगा। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव शामिल होंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव समारोह 4 से 6 नवंबर तक मनाया जाएगा। अलंकरण समारोह के दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। वहीं शुभारंभ कार्यक्रम में मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। बता दें कि, 5 नवंबर को सभी जिलों में राज्योत्सव मनाया जाएगा।

दरअसल इस बार 1 नवम्बर को दीपावली होने के कारण 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव मनाया जाएगा। सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि, नवा रायपुर में 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव होगा। सीएम साय ने आगे कहा कि, अलंकरण समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे। इसके अलावा राज्योत्सव के शुभारंभ में मप्र के CM मोहन यादव शामिल होंगे।

सिम्स भवन बनकर तैयार है- सीएम साय
स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में मिली सौगात को लेकर सीएम साय ने कहा कि, बिलासपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भवन बनकर तैयार है। योग और नेचुरोपैथी का सेंटर है, इसका शुभारंभ और लोकार्पण प्रधानमंत्री वर्चुअली करेंगे। इस दौरान सीएम साय ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं भी दी है। इसके अलावा सीएम ने दीपावली, अन्नकूट और छठ महापर्व की भी अग्रिम में बधाई दी।

About The Author