Thu. Jul 3rd, 2025

Chhattisgarh Politics: रायपुर पहुंचे रमेश बैस, सक्रिय राजनीति में लौटेने पर कहा कि फैसला पार्टी करेगी

Chhattisgarh Politics:

Chhattisgarh Politics: रायपुर लोकसभा सीट से रिकार्ड 7 बार लगातार सांसद रहे पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि 5 सालों में 3 राज्यों का राज्यपाल रहा।

Chhattisgarh Politics रायपुर। महाराष्ट्र के निवर्तमान राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार शाम राजधानी रायपुर लौटे। विवेकानंद विमानतल पर उनका भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया।

रायपुर लोकसभा सीट से रिकार्ड 7 बार लगातार सांसद रहे पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि 5 सालों में 3 राज्यों का राज्यपाल रहा। इस दरमियान पूरा कार्यकाल बेदाग रहा। एक भी आरोप नहीं लगा। यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर शीघ्र होने वाले उपचुनाव और सक्रिय राजनीति में लौटने के सवाल पर बैस ने कहा कि गृह राज्य लौटकर वे भाजपा के कार्यकर्ता रहेंगे। पार्टी का जो आदेश होगा,वह उस पर अमल करेंगे। उन्होंने कहा कि आज वे जो कुछ हैं भाजपा की वजह से हैं।

बैस त्रिपुरा, झारखंड, व महाराष्ट्र में बतौर राज्यपाल अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनकाे जो भी जिम्मेदारी मिली उसमें उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की। कहीं भी विवाद जैसे हालात नही बनने दिए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य लोगों ने भी इसी बात का जिक्र किया।

गौरतलब हो कि बैस रायपुर संसदीय सीट से लगातार सात बार सांसद रहे। बाद में त्रिपुरा, झारखंड, महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे। भविष्य के सवाल पर कहा कि पार्टी का जो आदेश होगा वह मान्य रहेगा। लोकसभा में चक्रव्यूह वाले राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने (बैस) तंज कसते हुए कहा कि पहले प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांघी महाभारत पढ़ लें। उसके बाद कोई बयान दें। हवाई अड्डे पर उनका राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, केदार गुप्ता, अशोक बजाज, मुकेश शर्मा समेत सैकड़ों ने स्वागत किया। बैस के घर देर रात तक मिलने वालों का तांता लगा रहा।

(लेखक डा. विजय)

About The Author