Chhattisgarh News: डायलिसिस के दौरान बिजली कटने के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव के सिविल अस्पताल की बड़ी लापरवाही के कारण डायलिसिस के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
Chhattisgarh News रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव के सिविल अस्पताल की घोर लापरवाही के चलते एक युवक की डायलिसिस के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने इस पर अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सकों पर लापरवाही आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
बताया जा रहा है कि पत्थलगांव निवासी 45 वर्षी ऋषिकेश बारिक अरसे से किडनी की समस्या से जूझ रहा है। वह डायलिसिस पर चल रहा है गत दिनों उसे अस्पताल में पुनः भर्ती करना पड़ा था, जहां डायलिसिस पर रखा गया था।
बारिक के परिजनों के मुताबिक डायलिसिस के मध्य बिजली चली गई। टेक्नीशियन प्रक्रिया में जुटे थे। पर उन्हें अनुभव कम था जिसके चलते लाइट जाने के बाद जनरेटर भी ऑपरेट नही कर पाए। इस दौरन बारिक की मौतहो गई। जिस पर परिजनों ने शव अस्पताल गेट के सामने रख हंगामा-प्रदर्शन किया।
मृतक के बड़े भाई देवानंद बारिक ने कहा- टेक्नीशियन ने डायलिसिस की प्रक्रिया शुरू की और कुछ देर बाद बिजली चली गयी. फिर हमने अस्पताल के कर्मचारियों से जनरेटर चालू करने को कहा लेकिन अस्पताल में मौजूद दोनों जनरेटर काफी समय से काम नहीं कर रहे हैं। इसी बीच ऋषिकेष को तकलीफ होने लगी. इसके बाद उन्हें ऑक्सीजन देने की मांग उठी। तभी टेक्नीशियन ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आया लेकिन मरीज को नहीं लगा सका, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
वे चिकित्सकों समेत अस्पताल प्रबंधकों पर हत्या का आरोप लगा रहें। पुलिस के अनुसार जांच की जा रही है मौके पर तहसीलदार, थानेदार आदि पहुंचे। जिन्होंने पीड़ित परिजनों से चर्चा कर उन्हें समझाइश दी साथ ही आश्वासन दिया कि अगर कुछ गलत हुआ है या लापरवाही बरती गई है, तो शासन, स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा। चर्चा है कि पूर्व में भी यहां डायलिसिस के दौरान दो लोग भी लापरवाही के शिकार हुए हैं।

