Chhattisgarh News: एलाइंस एयर की फ्लाइट 30 तक रद्द, नए शेड्यूल होंगे लागू
Chhattisgarh News: नया शेड्यूल लागू होने के बाद 31 मार्च से रायपुर-जगदलपुर, रायपुर दैनिक उड़ान सेवा की बात चल रही थी। 31 मार्च से पहले यह उड़ान सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को संचालित होती थी।
Chhattisgarh News: आखिर वही हुआ जिसकी आशंका जगदलपुर के लोगों को थी। विमानन कंपनी एलाइंस एयर ने अपनी रोजाना संचालित होने वाली रायपुर- जगदलपुर सेक्टर की फ्लाइट 30 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दी है।
उक्त निर्णय कंपनी ने तब लिया है, जबकि उसने हाल ही में नया शेड्यूल लागू होने पर 31 मार्च से रोजाना रायपुर-जगदलपुर, रायपुर फ्लाइट सेवा की बात कही थी। 31 मार्च से पहले या सप्ताह में दो दिन मंगलवार, गुरुवार को संचालित होती थी।
1 मई से नियमित सेवा देंगे
बताया जा रहा है कि कंपनी ने यात्रियों की संख्या कम रहने के कारण नियमित सेवा 30 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दी है। कंपनी के अनुसार अब वह 1 मई से नियमित सेवा देगी। गौरतलब है कि जगदलपुर के लोगों की अरसे से मांग रही है कि उन्हें रायपुर के लिए सीधे एवं नियमित विमान सेवा दी जाए। वापसी की भी। यह मांग इसलिए भी जायज बताई जाती है कि वहां के व्यापारी,शासकीय अधिकारी, बीमार लोग अक्सर रायपुर आना जाना करते हैं। वहां के लोग रायपुर पहुंच दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद जाते हैं। या उक्त शहरों से रायपुर पहुंच जरूर जगदलपुर फ्लाइट से जाते है।
जगदपुर के लोगो को रोजना सेवा चाहिए
दूरी अधिक होने, समय ज्यादा लगने की वजह से फ्लाइट मांगते रहे हैं। कभी-कभी यात्रियों की संख्या कम हो जाती है। अब 15 दिन नियमित सेवा बंद होने से फिर जगदलपुर वालों को परेशानी होगी। गौरतलब हो कि इसी तरह का कुछ कारण बता बिलासपुर- दिल्ली नियमित फ्लाइट बाधित होते रही है। जबकि वहां के लोग रोजाना सर्विस चाहते हैं।