Chhattisgarh News: बिना सूचना के खोले गए शिवरीनारायण बैराज के 4 गेट, आधा दर्जन से ज़्यादा लोग नदी में बहे

Chhattisgarh News: शिवरीनारायण में महानदी पर बने बैराज में नहाते समय आधा दर्जन के करीब लोगो के मोबाइल और कपड़े पानी में बह गए।
Chhattisgarh News रायपुर। शिवरीनारायण में महानदी पर बने बैराज में नहाते समय गुरुवार को 6 लोग डूबते-डूबते बचे। जिसे प्रशासन का ग्रामीणों की लापरवाही बता रहा है, तो वही ग्रामीण इसे जल संसाधन विभाग को दोषी ठहरा रहा है।
लोगों का कहना है कि बैराज खुलने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गयी थी
बताया जा रहा है कि पेयजल एवं निस्तारी कठिन होने संकट है। नतीजन बढ़ती मांग को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने प्रशासन के कहने पर दोपहर में शिवरीनारायण बैराज गेट खोलने का निर्णय लिया। बैराज के चार गेट दोपहर 1:00 बजे खोले गए। जिससे अचानक जल स्तर बढ़ गया। बैराज में उस वक्त लोग नहा रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि बगैर सूचना दिए, मुनादी कराए बगैर बैराज का गेट खोल दिया। नतीजन नदी से जल का स्तर यकायक बढ़ने लगे। जिससे कुछ लोग तेजबहाव में डूबने लगे। बिना सूचना दिए खोले गए गेट के कारण महानदी में स्नान कर रहे आधा दर्जन के करीब लोगो के मोबाइल और कपड़े पानी में बह गए। जब बैराज के गेट को खोला गया उस समय किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई। जिसके कारण यह घटना घटी।
शिवरीनारायण के बैराज में 20 फिट पानी था
शिवरीनारायण में बने बैराज के सभी गेट को शिवरीनारायण मेले के पूर्व बंद किया गया था। इस समय गेट के बंद होने के कारण महानदी में 20 फिट पानी है। पानी अधिक होने के कारण लोग महानदी में नौका विहार का आनंद उठा रहे हैं। इसके साथ ही नगर का वाटर लेबल भी बना हुआ है। अचानक बिना सूचना दिए गेट खोले जाने को लेकर लोगो में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है की सूचना देने के बाद गेट खोले जाते तो नुकसान नहीं होता।
जल संसाधन विभाग एसडीओ धनसाय बैगा का कहना है कि आरोप गलत है
शिवरीनारायण के जल संसाधन विभाग के एसडीओ धनसाय बैगा का कहना है कि आरोप गलत है बैराज का गेट खोलने के पूर्व समय रहते आसपास इलाके में मुनादी कराई गई थी। इसके अलावा गेट खोलने के कुछ देर पूर्व सायरन भी बजाया गया है। सभी को बैराज के सामने से हटने भी कहा गया था। पर कुछ युवा अति उत्साह में डटे रहे और प्रभावित हुआ। उनके आरोप गलत है।