Chhattisgarh News: बृजमोहन के प्रभार वाले जिले चार मंत्रियों को सौंपे गए, जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी

Chhattisgarh News: कैबिनेट मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल के त्यागपत्र उपरांत उनके प्रभार वाले जिलों में चार मंत्रियों को प्रभार सौंपा गया है। कुछ मंत्रियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Chhattisgarh News रायपुर। कैबिनेट मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल के त्यागपत्र उपरांत उनके प्रभार वाले जिलों में चार मंत्रियों को प्रभार सौंपा गया है। कुछ मंत्रियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव अब उत्तर कांकेर व विजय शर्मा बस्तर के भी जिम्मेदारी संभालेंगे। साव के पास बिलासपुर, कोरबा व बेमेतरा तथा शर्मा के पास दुर्ग, बालोद, नांदगांव, मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी का प्रभार भी यथावत रहेगा। वही मंत्री लखन लाल देवांगन को कोंडागांव, टंकराम वर्मा को नारायणपुर जिले का प्रभार दिया गया है। देवांगन के पास मुंगेली, कवर्धा (कबीरधाम) खैरागढ़, छुईखदान, गंडई व वर्मा के पास धमतरी, सारंगढ़, बिलाईगढ़ जिले का प्रभार यथावत रहेगा।
उक्त चार जिले कैबिनेट मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल के प्रभार में थे। मंत्री पद से उनके त्यागपत्र बाद इन जिलों में कोई प्रभारी नही था। सामान्य प्रशासन विभाग ने संबंध में आदेश जारी कर दिया है। तात्कालीन मंत्री अग्रवाल द्वारा मंत्री पद से त्यागपत्र दिए जाने के बाद विभागीय आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए संबंधित मंत्रियों को वर्तमान में आवंटित जिलों के प्रभार के साथ-साथ कुछ और जिले का प्रभार सौंपा गया है।