Tue. Jul 22nd, 2025

Chhattisgarh News: शराब पीकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए शिक्षक व अधिकारी, कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

Chhattisgarh News: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं स्वच्छेचारिता बरतने के कारण ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व्हीके जाटव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चुनाव के कार्य में लापरवाही बरतने और नशे में पहुंचने पर एक अधिकारी और दो शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने यह कार्रवाई की है।

विदित् हो कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर कार्यालय के द्वारा विधानसभा निर्वाचन- 2023 के दौरान स्थैतिक निगरानी दल हेतु चेक पोस्ट सकरडेगा (चौकी-आरा) में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व्हीके जाटव को निर्वाचन कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था। किन्तु 07 नवम्बर को प्रेक्षक के द्वारा चेक पोस्ट सकरडेगा (चौकी-आरा) का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान व्हीके जाटव अनुपस्थित पाये गये। जाटव द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं स्वच्छेचारिता बरती जा रही है। जो छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 एवं 7 के विपरीत है। जिस हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मित्तल ने व्हीके जाटव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, जिला जशपुर (छ.ग.) को छ.ग. सिविल सेवा(वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय, उप संचालक कृषि जशपुर निर्धारित किया जाता है।

About The Author