Chhattisgarh News: प्रदेश के TB मरीजों पर दवाओं का संकट, 3 माह से नहीं कराई उपलब्ध

Chhattisgarh News: केंद्र सरकार टीबी मरीजों के लिए 3 FDCऔर 4 FDC दवाएं भेजती है, लेकिन पिछले 3 महीने से इसकी सप्लाई बंद है। थोक दवा बाजार में उसी फॉर्मूले की दवा उपलब्ध नहीं है।
Chhattisgarh News रायपुर। केंद्र सरकार टीबी के मरीजों के लिए 3 FDC व 4 FDC दवा भेजती है, पर 3 माह से उसकी सप्लाई रुकी हुई है। उसी फार्मूले की दवा थोक दवा बाजार में भी उपलब्ध नही है। उधर नियमित दवा नही मिलने से मरीजों की हालत बिगड़ने के साथ अन्य लोगों के संक्रमित होने का आशंका जताई जा रही है।
टीबी की दवा बाजार में उपलब्ध नहीं है
प्रदेश में टीबी के मरीजों के वास्ते दवा उपलब्ध नही है। केंद्र से तीन माह से सप्लाई नही हो रही है। थोक दवा बाजार में भी उसी फार्मूले की दूसरी दवा भी उपलब्ध नही है, जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि टीबी की दवा बराबर यानी नियमित खाना जरूरी है। आशंका है कि टीबी के मरीज आसपास के स्वस्थ लोगों को प्रभावित या संक्रमित कर रहे हैं। टीबी मरीजों को 3 FDC, 4 FDC दवा दी जाती है। बताया जा रहा है कि पिछले माह केंद्र ने राज्यों को दवा खरीदने को कहा था, जिस पर राज्य सरकार ने 1 करोड़ 8 लाख रुपए जारी किया। जिससे प्रत्येक जिले को तीन-तीन लाख रुपए मिला जो कम है। कई शहरों में इतने मरीज है कि 3 लाख रुपए की दवा एक दिन में ही खत्म हो गई।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में मुफ्त दवा उपलब्ध होगी
अकेले राजधानी में 2 हजार मरीज है। इस स्थिति को देखते हुए सीजी एमएससी (CG MSC) ने दवा सप्लाई के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं। मेडिकल स्टोरों में उपरोक्त दबाव उपलब्ध नही है। कोरोना बाद टीबी मरीज बढ़ रहे हैं। जिला टीबी अधिकारी डॉक्टर अविनाश चतुर्वेदी का कहना है कि कुछ दवा खरीदी थी। लेकिन अभी यह उपलब्ध नही है। कुछ वेंडर से बात हुई है, जो जल्द दवा सप्लाई करने वाले हैं। फिर मरीजों को मुफ्त दवा मिलेगी। मेडिकल कालेज के HOD चेस्ट डॉक्टर आरके पांडा का कहना है कि नियमित दवा न लेने से मरीजों की बीमारी बढ़ेगा। दूसरे भी संक्रमित होंगे। लिहाजा, मास्क पहन कर रोगी बाहर निकले।