Chhattisgarh News: स्टील उद्योग की अनिश्चितकालीन हड़ताल, सीएम और उद्योग मंत्री से सकारात्मक चर्चा जारी
![Chhattisgarh News:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-31-at-1.37.05-PM-1024x576.jpeg)
Chhattisgarh News: प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में मंगलवार से 200 सौ के करीब स्टील उघोग बंद है। उत्पादन ठप होने से करोड़ों के नुकसान का दावा किया जा रहा है।
Chhattisgarh News रायपुर। प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में मंगलवार से 200 सौ के करीब स्टील उघोग बंद है। उत्पादन ठप होने से करोड़ों के नुकसान का दावा किया जा रहा है। हजारों श्रमिक, कर्मचारी मंगल को काम किए बगैर घर लौट गए या इधर-उधर अपना निजी पेंडिंग वर्क निपटाने निकल गए। उधर स्टील उद्योग एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम साय व उद्योग मंत्री से भेंट कर चर्चा की। परंतु हल नही निकला है। एसोसिएशन दावा कर रहा है कि पहले ही दिन लोहा 1000 रुपए प्रतिटन महंगा हो गया है।
एसोसिएशन का दावा है कि 50 हजार रुपए प्रति टन की जगह बंद के चलते लोहा 51 हजार रुपए टन हो गया है। बुधवार को भी उद्योग बंद रहेंगे। जिन श्रमिकों, कर्मियों को मंगल को कार्य बंद होने की खबर नही मिल पाई थी वे सुबह काम पर पहुंच गए थे। बाद में घर लौटे।
बहरहाल, बंद के ऐलान बाद पहले दिन यानी मंगलवार को स्टील एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम विष्णु देव साय व उद्योगमंत्री लखन लाल देवांगन से देर शाम से भेंटकर रात 10:30 बजे तक बैठक की। अपनी समस्याएं बताई। एसोसिएशन की बात सुनकर सरकार की ओर से 2 अगस्त को अगली बैठक रख चर्चा करने की बात कही गई है। इस दौरान बंद जारी रहेगा। नए स्टील उद्योग फिलहाल बंद नही किए गए हैं। इस पर निर्णय बाद में होगा। बहरहाल बंद के चलते उद्योग से जुड़ा पूरा चैनल प्रभावित हुआ है।