Chhattisgarh News: बिलासपुर SDM की बड़ी कार्रवाई, शिकायत पर 2 राशन दुकानें निलंबित और 12 दुकानदारों को नोटिस
Chhattisgarh News: बिलासपुर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान घुटकू और लमेर राशन दुकान को SDM ने निलंबित कर दिया है।
Chhattisgarh News रायपुर। बिलासपुर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान घुटकू और लमेर राशन दुकान को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। कलेक्टर जनदर्शन में मिली शिकायत पर एसडीएम राजस्व तखतपुर और खाद्य नियंत्रक बिलासपुर ने खाद्य निरीक्षक तखतपुर से जांच कराई। जांच में अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम ने दोनों दुकानों पर उचित कार्रवाई की।
खाद्यान्न में अनियमितता पाए जाने पर दुकान को निलंबित कर दिया
जांच के दौरान शिकायत मिली कि घुटकू दुकान संचालक/विक्रेता गणेश नोनिया ने राशन कार्डधारी को राशन देने के लिए तीन बार दुकान पर बुलाया और कार्डधारी को परेशान व प्रताड़ित किया। वहीं लमेर के आश्रित ग्राम नरोटीकापा में 146 राशनकार्डधारियों द्वारा लमेर दुकान संचालक/विक्रेता दीपक यादव पर समय पर खाद्यान्न न देने, दुकान नियमित न खोलने तथा विक्रेता द्वारा मनमानी कर अनियमितताएं करने की शिकायत प्राप्त हुई थी।दोनों संचालकों द्वारा नोटिस का संतोषप्रद जवाब न दिए जाने तथा खाद्यान्न में अनियमितता पाए जाने पर दुकान को निलंबित कर दिया गया।
इन दुकानदारों को नोटिस जारी
शासकीय उचित मूल्य दुकान राजपुर, कुरेली, लिदरी, विजयपुर, कोपरा, सालहेकापा, पथर्रा, देवरीकला, सकेरी, देवतरा, सिंघनपुर, बेलगहना के संचालकों को एसडीएम राजस्व तखतपुर ने नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया कि उक्त दुकान संचालकों द्वारा तय समय सीमा में खाद्यान्न प्रतिपूर्ति नहीं किए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर राजस्व वसूली की कार्यवाही जाए।

