Chhattisgarh News: पीएम ई-बस योजना के तहत प्रदेश में 100 इलेक्ट्रिक सिटी बसें, 70 करोड़ 34 लाख रुपये मंजूर

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मुख्य सचिव ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा शहर के लिए प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के लिए राज्यांश 70 करोड़ 34 लाख रुपए की मंजूरी दे दी है।
Chhattisgarh News रायपुर। रायपुर समेत दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, कोरबा शहर के लिए प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के लिए राज्यांश का 70 करोड़ 34 लाख रुपए की स्वीकृति मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर मुख्य सचिव ने दे दी है।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां मंत्रालय के महानदी भवन में प्रधानमंत्री ई बस सेवा योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की पहली बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों में सार्वजनिक परिवहन के लिए ई बसों की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। समिति द्वारा रायपुर 100 सिटी ई बस, दुर्ग-भिलाई हेतु 50 सिटी ई बस, बिलासपुर के लिए 35 सिटी ई बस तथा 15 सिटी ई बस कोरबा हेतु स्वीकृति केंद्र शासन ने दी है। इन सभी नगरीय निकायों के लिए योजना की दिशा निर्देशाें अनुसार बीटीएस और बस डिपो सिविल अधोसंरचना हेतु राशि 70 करोड़ 34 लाख रुपए राज्यांश के प्रस्ताव केंद्र को शासन को भेजने का अनुमोदन किया गया।
रायपुर में योजना अंतर्गत 5 करोड़ 63 लाख राज्यांश की स्वीकृति भेजी गई है। आमानाका व पण्डरी बस डिपो का चयन किया गया है।100 इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन का पूरा 12 करोड़ 90 लाख रुपए केंद्र शासन से आएगा। विघुत कंपनी हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक सप्लाई का इंतजाम करेगी जो केवल बस डिपो के लिए रहेगा।