Tue. Sep 16th, 2025

Chhattisgarh News: राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों पर होगी जल्द भर्ती

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

Chhattisgarh News रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में रिक्त प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों को जल्द भरने का निर्णय लिया गया।

प्रथम श्रेणी के चिकित्सीय संवर्ग के पदों के लिए एक विशिष्ट समिति के गठन का फैसला लिया गया। समिति निकटवर्ती प्रदेशों क्रमशः महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा,बिहार आदि राज्यों में कार्यरत शासकीय चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों को मिलने वाले वेतन, भत्ते सुविधाओं सेवा आदि का अध्ययन करके इसी माह 30 जून तक अपना रिपोर्ट देगी। उस पर शासन अंतिम निर्णय लेगा।

बैठक में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल की विभिन्न समस्याओं, भवनों के रखरखाव,मरम्मत कार्य,सब स्टेशन व ट्रांसफार्मर की स्थापना फायर सिस्टम आदि के लिए बजट में प्रावधान करने, बारिश के पहले जिला,अस्पताल के ओपीडी ओटी कक्षों की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कवर्धा विधायक गृहमंत्री विजय शर्मा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, वित्त सचिव मुकेश बंसल, विशेष सचिव स्वास्थ्य चंद्र स्वास्थ्य चंदन कुमार, राजनांदगांव जिलाधीश एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

(लेखक डा. विजय)

About The Author