Chhattisgarh News: प्रदेश के सभी निकायों में वार्डो का नए सिरे से होगा परिसीमन, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
![Chhattisgarh News:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/06/97898750-22ef-4b57-90fa-4f0c973dc438-1024x576.jpg)
Chhattisgarh News: नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी जिलाधीशों को पत्र भेजकर इस संबंध में निर्देश दिए हैं। वार्डों में जनसंख्या बढ़ी है, इसलिए पूरे निकाय में वार्डों की जनसंख्या एक समान रहेगी।
Chhattisgarh News रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी 184 नगरीय निकायों के वार्डो का नए सिरे से परिसीमन होगा। नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी जिलाधीशों को पत्र भेजकर ततसंबंध में निर्देश दिया है। पत्र विभागीय सचिव डॉक्टर बी.आर. एस. के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। निकाय चुनाव से पहले प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में वार्डों का आबादी के हिसाब से परिसीमन किया जाएगा। ज्यादा आबादी वाले वार्डों के वोटर्स का नजदीक के कम आबादी वाले वार्डों में समायोजन किया जाएगा।
प्रदेश में कुल निकाय
गौरतलब हो कि प्रदेश में 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका, 122 नगर पंचायत यानी कुल जमा 184 नगरीय निकाय हैं। जिनमें इसी बरस नवंबर-दिसंबर माह में आम निर्वाचन होने हैं। पत्र में निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या पूरे निकाय क्षेत्र में एक जैसी होनी चाहिए। पत्र में 2011 में हुई अंतिम जनगणना संबंधी आंकड़ों को लेकर कहा गया है कि 13 वर्ष के अंदर प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या में जो वृद्धि हुई है उसके मद्देनजर वार्डो का परिसीमन जरूरी हो गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार परिसीमन जल्द करना होगा ताकि समय-सीमा में मतदाता सूची तैयार कर आम चुनाव 2024 पूरा कराया जा सके। इसके साथ ही प्रत्येक जिला संबंधित निकायों के वार्डों के परिसीमन की कार्यवाही छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम 1994 के अपेक्षानुसार जल्द करते हुए प्रस्ताव विभाग को भेजें। जिससे कि अधिसूचना का प्रकाशन राजपत्र में कराया जा सके।
गांवों को नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव
बता दें कि नगर निगमों में कुछ गांवों को भी शामिल करने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा जा चुका है। क्योंकि निकाय के नजदीक होने के कारण आसपास के गांवों में कॉलोनियां बहुत तेजी से हो रही है। ऐसे में बिजली, पानी, साफ-सफाई के लिए वहां के लोग नगर निगम के पास ही जाते हैं। ऐसे में नगर निगम प्रशासन को वहां साफ-सफाई कराने और विकास कार्य कराने में दिक्कत होती है।
क्योंकि गांव पंचायत के अधीन रहते हैं। रायपुर नगर निगम के चारों तरफ तेजी से बसाहट बढ़ती जा रही है। कांदुल, सेजबहार, काठाडीह क्षेत्र में प्लाॅटिंग तेजी से हो रही है। नगर निगम ने सीमा क्षेत्र के करीब 18 गांव को शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस पर कवायद अब शासन स्तर पर निकाय चुनाव के बाद ही हो पाएगा।
वार्डों की सीमा निर्धारण,वार्डो का विभाजन, प्रारंभिक प्रकाशन, दावा,आपत्ति, सुझावों का निराकरण व वार्ड विभाजन की अंतिम अधिसूचना का प्रारूप होगा।