Chhattisgarh News : भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, बिल्डरों का प्लाटिंग खेल धड़ल्ले से जारी

Chhattisgarh News :अवैध कब्जा करके या खेतिहर जमीन हथिया कर उसमें प्लाटिंग करने वालों का हौंसला बढ़ते जा रहा है। शहर समेत प्रदेश भर में चर्चा है कि प्रशासन के नीचे बैठे लोगों के चलते भू-माफिया, बिल्डर सारा खेल-खेल रहे हैं।
Chhattisgarh News रायपुर। अवैध कब्जा करके या खेतिहर जमीन हथिया कर उसमें प्लाटिंग करने वालों का हौंसला बढ़ते जा रहा है। शहर समेत प्रदेश भर में चर्चा है कि प्रशासन के नीचे बैठे लोगों के चलते भू-माफिया, बिल्डर सारा खेल-खेल रहे हैं। जिसे जाने-अनजाने में शह तब मिल जाती है, जब नगर निगम बन चुकी अवैध कालोनियों बस्तियों को नगर निगम के दायरे में आ जाने के कारण मजबूरन ही नही एक तय शुदा जुर्माना लगाकर वैध घोषित कर देता है। अवैध जमीन बेचने सोशल मीडिया, पांपलेट, बांटकर प्रचार किया जा रहा है।
विज्ञापन द्वारा जमीनों का प्रचार
पिछले कुछ वर्षों से राजधानी के बाहरी हिस्सों में तेजी से अवैध प्लाटिंग होती रही है। खुलेआम मोबाइल पर, इश्तहार छपवाकर, पांपलेट बंटवाकर या जगह-जगह चस्पाकर लोगों को (खासकर बाहरी लोगों) झांसे में डाल प्लाट बेचा जाता है। चर्चा है कि प्रशासन के नीचे पदों पर जो बैठे लोग इसमें सहयोग करते हैं। विज्ञापनों में बाकायदा 300 से लेकर 2000 वर्गफुट दर पर जमीन बेचने की बात कही जाती है। साथ ही डायवर्सन, लेआउट पास का झांसा दिया जाता है।
राजधानी के आसपास के क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग हो रही है
सूत्रों के अनुसार गोंदवारा, सकरी, जोरा, डूंडा, धरसींवा, भाठागांव, मंदिरहसौद, गोंदवारा आदि दर्जनों जगहों पर भू माफियाओं का खेल चल रहा है। जिला प्रशासन कार्रवाई की बात जब-जब करता है, तो खेल कुछ दिन दिखाने के लिए बंद कर दिया जाता है। बहरहाल जिला प्रशासन ने चंद दिनों पूर्व तमाम पटवारियों, तहसीलदारों से अपने-अपने क्षेत्रों में हो रही अवैध प्लाटिंग की जानकारी मांगी गई है। जानकारी आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि पटवारी, तहसीलदार पूरी जानकारी से अवगत नही करते हैं।