Chhattisgarh News: ड्राइवर के घर से मिला 5 करोड़ से अधिक कैश, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी ईडी की टीम
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ईडी ने बड़ी कार्र वाई की है। भिलाई में ईडी को ड्राइवर के घर से पांच करोड़ 50 लाख रुपए कैश मिला है। ये पैसे दीवान में रखी हुई थी। बताया जा रहा है की मौके से 500 और 2000 के नोट मिले है। ड्राइवर का नाम बप्पा दास है, हाउसिंग बोर्ड का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिस ड्राइवर के घर ईडी की टीम ने छापा मारा है, वह पूर्व भाजपा पार्षद के घर ड्राइव का काम करता था। ईडी की टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर जिस वक्त छापा मारी उस समय घर पर कोई नहीं था। ईडी की टीम घर के अंदर दरवाजा तोड़कर घुसी। जहां ED की टीम ने दीवान से लगभग 5 करोड़ 50 लाख रुपये नोट बरामद किया है। ईडी के इस छापेमारी कार्रवाई में एक महिला अफसर समेत 7 आधिकरी शामिल हैं।
Ed के एक्शन के बाद वायरल पोस्ट
ड्राइवर के घर से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद होने के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है। पूर्व मंत्री और बीजेपी से भिलाई नगर प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय से कनेक्शन जोड़ा जा रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है। ईडी ने छापेमारी महादेव ऑनलाइन सट्टा से मामला जुड़ा है। अब तक बीजेपी ऑनलाइन सट्टा के मामले पर कांग्रेस पर रही है हमलावर थी , अब बीजेपी के नेता से कनेक्शन जोड़ा जा रहा है।